RSS की बराबरी कोई मुस्लिम या वामपंथी संगठन नहीं कर सकता : अली अकबर


Film director Ali akabar

मलयाली फिल्मो के प्रमुख निर्देशकों में शामिल अली अकबर ने केरल बाढ़ के बाद आरएसएस के कार्य को देखकर आरएसएस को नमन किया है, और इसके चलते वो कट्टरपंथियों के भी निशाने पर आ गए है।
अली अकबर ने आरएसएस की जमकर तारीफ की है। अली अकबर ने कहा की– “केरल में बाढ़ थी और जिस तरह आरएसएस ने बाढ़ में केरल में काम किया है, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की देश में कोई ऐसा संगठन नहीं जो आरएसएस की बराबरी कर सके!”  
अली अकबर ने कहा की लोगों को बचाते हुए आरएसएस के स्वयंसेवक बलिदानी भी हो गए है। मैं मुस्लिम हूँ पर झूठ नहीं बोलूँगा, कोई भी इस्लामिक या वामपंथी संगठन आरएसएस की बराबरी नहीं कर सकता।
अली अकबर ने कहा की मैं मुस्लिम हूँ और वामपंथी पार्टी से जुड़ा हुआ हूँ, पर जो सच है वो तो मैं कहूँगा ही। क्यूंकि सच को झूठ बता देने से वो झूठ तो नहीं हो जाता है, आरएसएस की बराबरी कोई भी मुस्लिम या वामपंथी संगठन नहीं कर सकता। अली अकबर ने ये भी कहा की मैं जानता हूँ कि “आरएसएस पर दिए बयान से बहुत लोग खुश नहीं है और मेरा विरोध किया जा रहा है पर मैं वही बोलूँगा जो मैंने महसूस किया!”  
अली अकबर ने कहा की– केरल में जब बाढ़ थी तब सेना के साथ आरएसएस के स्वयंसेवक हर जगह दिखाई देते थे, क्या लोगों ने ये नहीं देखा है की किस तरह आरएसएस के लोग बिना किसी लाभ के लोगों की मदद कर रहे थे, अब जो सच है वो सच है, और इस देश में आरएसएस जैसा संगठन कोई और नहीं है !

★★★★★


Post a Comment

Previous Post Next Post