मलयाली फिल्मो के प्रमुख निर्देशकों में शामिल अली अकबर ने केरल बाढ़ के बाद आरएसएस के कार्य को देखकर आरएसएस को नमन किया है, और इसके चलते वो कट्टरपंथियों के भी निशाने पर आ गए है।
अली अकबर ने आरएसएस की जमकर तारीफ की है। अली अकबर ने कहा की– “केरल में बाढ़ थी और जिस तरह आरएसएस ने बाढ़ में केरल में काम किया है, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की देश में कोई ऐसा संगठन नहीं जो आरएसएस की बराबरी कर सके!”
"I am a Muslim.— Kiran Kumar S (@KiranKS) September 1, 2018
I was a Communist.
Now after learning the great relief efforts of RSS, I am saluting Seva Bharati" - Malayalam movie Director, Ali Akbar. pic.twitter.com/DjAR2EdK6P
अली अकबर ने कहा की लोगों को बचाते हुए आरएसएस के स्वयंसेवक बलिदानी भी हो गए है। मैं मुस्लिम हूँ पर झूठ नहीं बोलूँगा, कोई भी इस्लामिक या वामपंथी संगठन आरएसएस की बराबरी नहीं कर सकता।
अली अकबर ने कहा की मैं मुस्लिम हूँ और वामपंथी पार्टी से जुड़ा हुआ हूँ, पर जो सच है वो तो मैं कहूँगा ही। क्यूंकि सच को झूठ बता देने से वो झूठ तो नहीं हो जाता है, आरएसएस की बराबरी कोई भी मुस्लिम या वामपंथी संगठन नहीं कर सकता। अली अकबर ने ये भी कहा की मैं जानता हूँ कि “आरएसएस पर दिए बयान से बहुत लोग खुश नहीं है और मेरा विरोध किया जा रहा है पर मैं वही बोलूँगा जो मैंने महसूस किया!”
अली अकबर ने कहा की– केरल में जब बाढ़ थी तब सेना के साथ आरएसएस के स्वयंसेवक हर जगह दिखाई देते थे, क्या लोगों ने ये नहीं देखा है की किस तरह आरएसएस के लोग बिना किसी लाभ के लोगों की मदद कर रहे थे, अब जो सच है वो सच है, और इस देश में आरएसएस जैसा संगठन कोई और नहीं है !
★★★★★