नुसरत जहां कभी खबरों में थी। कभी "माँग में सिंदूर सिर पर पल्लू के साथ खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ"! तो कभी "शपथ की शुरुआत ईश्वर के नाम पर और अंत वंदेमातरम के साथ"!
नुसरत जहां बंगाली अभिनेत्री रही हैं और फिलहाल तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं। उन्होंने हाल ही में निखिल जैन से अन्तरधार्मिक विवाह किया। संसद में अपने पहले दिन ही नुसरत अपनी मित्र और तृणमूल कांग्रेस की ही एक अन्य सांसद मिमि के साथ पाश्चात्य कपड़ों में खींची तस्वीर को लेकर चर्चा में थीं। इन सारी चर्चाओं के शोर और चमक में धर्म, राष्ट्रवाद और संस्कृति की अजब सी चाशनी लिपटी हुई है और एक बड़ा वर्ग नुसरत से सम्मोहित है। यह सम्मोहन इतना गहरा है कि तृणमूल के विकट विरोधी भी नुसरत के जयकारे में शामिल नजर आते हैं।
नुसरत जहाँ और मिमी |
सहसा ही नुसरत "एक भारत-नेक भारत" की ब्रांड एंबेसडर बनी ठनी लगती हैं। पर इन सबके बीच सिसकियों का एक अंतहीन सिलसिला भी उभर आता है। यह सिसकिया सुज़ैट जार्डन के अपनों की हैं। सुजैट जार्डन की है, जो अब जीवित नहीं हैं और जरूरी है कि नुसरत जहां के चर्चो के बीच उनकी कहानी भी याद रखी जाये।
सुजैट जार्डन के बलात्कार की कहानी
सुजैट जार्डन के बारे में बस इतना बताना नाकाफी होगा कि वह कलकत्ता के पार्क स्ट्रीट सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता थीं और चलती कार में उनके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ। सुजैट जार्डन नें अपने बलात्कारियों के खिलाफ जब मुकदमा दायर करने की कोशिश की तो सरकार, प्रशासन और पुलिस सब उसके विरोधी हो गये।
सुजैट जार्डन |
सुजैट दो बेटियों रे़हा और जेड की माँ थी और अपनी छोटी बहन निकि के लिए माँ थी। अपने सामूहिक बलात्कार के बाद आम तौर पर लोग टूट जाते हैं पर सुजैट अपने बलात्कार के बाद और, और! और और मजबूत होती गईं।
हरीश अय्यर ने लिखा था "उन्हें कोई नहीं रोक सका, ना तो उनका बलात्कार, न आर्थिक चुनौतियां, ना उनकी वैवाहिक स्थिति, ना ही उन्हें बदनाम करने का अभियान जो राज्य के मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) द्वारा था, ना कोई और। वह एक राजकुमारी की तरह जीई, जिन्होंने अपनी जिंदगी को शेरनी की तरह बनाया ।"
सुजैट के चलती कार में बलात्कार की खबर से कलकत्ता हिल उठा था। अपने असफल और विच्छेदित विवाह संबंध के साथ जी रहीं सुजैट आर्थिक रूप से बड़ी दयनीय दशा में जी रहीं थीं। उसे नौकरी की बेहद जरूरत थी। यह बात उसने कादिर खान को बताई थी। कादिर खान ने उसे नौकरी के सिलसिले में बातचीत और मदद का झांसा देकर साथ चलने को कहा और कलकत्ता की बेहद व्यस्त सड़क पार्क स्ट्रीट में अपने साथियों अली, नसीर, रमन खान, और सुमित बजाज के साथ चलती कार में उनके साथ बेहद पाशविकता से बलात्कार किया।
नुसरत जहाँ अपने प्रेमी कादिर खान के साथ |
ममता बनर्जी के नेताओ ने धंधेवाली बताया
सुजैट की परिस्थितियों में जी रही किसी महिला के लिए ऐसे मामले में खड़ा होना भी कठिन होता पर सुजैट अपने बलात्कारियों के खिलाफ खड़ी हो गईं। उनकी सुनने को कोई न था। कलकत्ता पुलिस कमिश्नर रंजीत पचनंदा ने मामले को "पुलिस और सरकार की छवि धुमिल करने का अभियान" कह मामले को खारिज करने की कोशिश की। मामले पर शोर बढ़ा तो सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस इसमे कूद पड़ी और सुजैट को एक धंधेवाली औरत साबित करने की कोशिशें शुरू हो गई। तृणमूल कांग्रेस की नेता काकोली घोष दस्तीदार नें कहा "यह बलात्कार का नहीं बल्कि एक औरत और उसके ग्राहकों के बीच गलतफहमी का मामला है।"
बालात्कार मामला हल करने वाली महिला आईपीएस दमयन्ती सेन को मिली सजा
मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आदतन कूद पड़ी और उन्होंने पूरे मामले को "फर्जी और गढ़ा हुआ" बता दिया। पर सुजैट अड़ गईं! बलात्कारी प्रभावशाली थे, मुख्यमंत्री, राजनीतिक, शीर्ष नौकरशाहों के विरोध के बीच एक महिला आईपीएस दमयन्ती सेन ने सुजैट का साथ देते मामले को हल कर दिया। दमयन्ती सेन ने मामले के सबूतों को नष्ट न होने दिया और साबित किया कि सुजैट के साथ बंदूक की नोक पर अभियुक्तों नें बलात्कार किया था। दमयन्ती सेन की वजह से अभियुक्तों को सजा हुई और इस वजह से ममता बनर्जी नें दमयन्ती का तबादला कलकत्ता की ज्वाइंट कमिश्नर आफ पुलिस से एक कम महत्वपूर्ण भूमिका में कर दिया।
मुख्य अभियुक्त कादिर खान की मदद उसकी प्रेमिका नुशरत जहाँ ने की
पर इस सारे मामले के दौरान, मुख्य अभियुक्त कादिर खान फरार रहा। उसकी शादी अपनी प्रेमिका से तय थी कि बलात्कार कांड में उसकी संलिप्तता सामने आई और उसकी शादी टल गई। वह चार वर्ष तक फरारी के बाद सितंबर 2016 में पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद यह पता चला कि इस दौरान वह निरंतर अपनी प्रेमिका के सम्पर्क में रहा और उसकी प्रेमिका उसकी फरारी में मदद करती रही थी।
कलकत्ता पुलिस ने कादिर खान की प्रेमिका से कादिर खान के संबंध में पूछताछ की थी और उसने हमेशा उससे किसी सम्पर्क या जानकारी से इंकार किया था। पर कादिर खान की गिरफ्तारी के बाद हुई पुलिस जाँच में आश्चर्यजनक रूप से उसकी प्रेमिका न सिर्फ उसकी फरारी में मददगार साबित हुई बल्कि उनके साथ साथ होटल में ठहरने और कादिर खान के लिए फरारी के दौरान टिकट की व्यवस्था करने में भी शामिल मिली।
कादिर खान की प्रेमिका नुसरत जहाँ पर कोई चार्जशीट नही!
यह हैरतअंगेज़ बात थी कि खूब सारे साक्ष्य मिलने के बाद भी पुलिस ने कादिर खान की प्रेमिका को चार्जशीट नहीं किया। बलात्कारी कादिर खान की सहयोगी प्रेमिका बंगाली सिनेजगत की ख्यात अभिनेत्री नुसरत जहां थी। जो ममता बनर्जी की करीबी थी। यह वही नुसरत जहाँ थी, जो आज तृणमूल कांग्रेस की सांसद है। जिस महिला को कानूनन सलाखों के पीछे होना चाहिये था वह आज देश की संसद की एक आदरणीय सदस्य है और अपनी अदाकारी के जलवे और भंगिमाओं से अपने विरोधियों को भी मुग्ध कर रही है।
नुसरत जहाँ |
आज नुसरत जहां के चर्चे हैं! पर इन चर्चाओं के बीच नुसरत के बरअक्स अपनी लिए मानवीय गरिमा के साथ जीने की लड़ाई लड़ने वाली सुजैट जार्डन भी है। सुजैट जार्डन जिसने बीबीसी से अपने एक इंटरव्यू में कहा था "अपनी वास्तविक पहचान छिपाते मैं थक चुकी हूं। मैं समाज के कायदे कानून से थक चुकी हूं। मैं बलत्कृत हूँ लिहाजा डरी सहमी रहनेे की इस यंत्रणा से थक चुकी हूं। बस अब बहुत हुआ! मेरा नाम सुजैट जार्डन है !"
एक तरफ कुछ लोग हैं, जिनकी नायिका नुसरत जहां है तो उनके बरअक्स भी लोग हैं, बेशक एक अकेला ही क्यों न हो, जिनकी नायिका सुजैट जार्डन है और वहाँ नुसरत जहां खलनायिका थीं और हैं ।
【कश्यप किशोर मिश्र】
[लेख के लिए आभार: द क्विंट, बीबीसी, टाइम्स ऑफ इंडिया, और अघोरीनाथ का ]
★★★★★★